Lenskart के CEO Piyush Bansal – का आलीशान घर , कीमत जान उड़ जायेंगे होश

1
piyush bansal new house

Lenskart CEO Piyush Bansal : लेंसकार्ट के सीईओ पियूष बंसल को आप सभी जानते ही होंगे , हाल ही में वे शार्क टैंक के जज रह चुके है।

लेंसकार्ट के अलावा पियूष बंसल ने कई सारे स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है जहा वो या तो मेंटर के रूप में काम करते है या फिर इन्वेस्टर के रूप में काम करते है । हाल ही में इन्होने अपने और अपने परिवार के लिए एक आलीशान मकान ख़रीदा है। तो चलिए जानते है क्या है पूरी खबर।

Piyush Bansal के घर की कीमत

सूत्रों की माने तो यह बात सामने आयी है की लेंसकार्ट के सीईओ यानि के पियूष बंसल ने दिल्ली में निति बाग़ के एक पोर्स इलाके में 18 करोड़ का मकान ख़रीदा है। इस बात की सचाई का खुलासा एक रियल स्टेट डाटा एनालिटिक्स कंपनी CRE Matrix ने कन्फर्म किया है।

इस घर की रजिस्ट्री पियूष बंसल के नाम पे हुई है और यह घर 19 May 2023 को ख़रीदा गया है। आपको यह बता दे की यह घर 5056 स्क्वायर फ़ीट में बनाया गया है.

Piyush Bansal ने भरी इतनी Stamp Duty

लेंसकार्ट सीईओ पियूष बंसल ने इस मकान के लिए लगभग 1.8 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी (Stamp duty) फी सरकार को दी है। यह रकम बहुत बड़ी मानी गयी है।

पियूष ने यह घर सुरिंदर सिंह अटवाल नमक व्यक्ति से ख़रीदा है। Circle Rate जो की Properties की वैल्यू बताता है उसके अनुसार इस घर की वैल्यू 5 Crore रूपए की है।

Shark Tank India से हुए थे फेमस

भारत में Shark Tank Season 1 नामक एक शो शुरू हुआ था 2021 में। उसमे जजस के पैनल में Piyush Bansal भी थे। पहला सीजन बहुत हिट शाबित हुआ था जिसकी वजह से पियूष को काफी नाम मिला।

आ रहा है शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन

2 Season हिट होने के बाद शार्क टैंक का तीसरा सीजन जल्द ही दर्शको के सामने आने वाला है। इस सीजन में भी हमे पियूष बंसल जज के रूप में देखने को मिलने वाले है।

इस बार के तीसरे सीजन में आप BoAt के फाउंडर अमन गुप्ता, Shadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल के साथ ओर भी कई Sharks को इस सीजन में देखने वाले हैं।

Piyush Bansal के नए घर की कुछ तस्वीरें

इस समय पीयूष बंसल के नए 18 करोड़ वाले घर की पब्लिक में तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं, पर जैसे ही इनके नए घर की तस्वीरें उपलब्ध होती हैं यहाँ हम उसे अपडेट जरूर करेंगे। पर तब तक के लिए नीचे कुछ तस्वीरें हमने दी हुई हैं और इससे मिलता जुलता ही पीयूष बंसल का नया घर हो सकता हैं।

Piyush Bansal new house
Piyush Bansal new house

FAQs

1. पियूष बंसल के कंपनी का क्या नाम है ?
Ans: पियूष बंसल के कंपनी का नाम लेंसकार्ट है।

Also Read : Anupama Serial Update

Share this content:

1 thought on “Lenskart के CEO Piyush Bansal – का आलीशान घर , कीमत जान उड़ जायेंगे होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *