Hyundai Verna का खुलासा – Global NCAP में मिली 5 स्टार रेटिंग, बेहतरीन सुरक्षा

Hyundai Verna Safety Rating : हुंडई वर्ना अब भारतीय बाजार की सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। हुंडई वर्ना की ग्लोबल एन्ड कैप रेटिंग सामने आ चुकी है जिसमे गाड़ी 5 स्टार रेटिंग ले चुकी है। हुंडई वरना ने ग्लोबल एनसीएपी में वयस्क और बच्चों दोनों के लिए काफी बेहतर रेटिंग हासिल की है

Hyundai Verna Safety Rating
हुंडई वर्ना ने सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार प्राप्त कर चुकी है , क्रैश टेस्ट के द्वारा गाड़ी में सिक्स एयरबैग , सीट बेल्ट रिमाइंडर , लोड लिमिटेड , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल और पीछे इंफोसिस चाइल्ड सीट एंकर के साथ किया गया था।

इसमें ड्राइवर और यात्री के सर और गर्दन को काफी अच्छी सुरक्षा प्रदान की गई हैं ,जबकि ड्राइवर की छाती की सुरक्षा को मामूली दर्ज किया गया है, इसके साथ ही यात्री और ड्राइवर के घुटनों में मामूली सुरक्षा प्रदान की गई है
Side Inspect
साइड इंस्पेक्ट ५० किलोमीटर की तेज़ी से की गयी थी , जिसमे कमर , गर्दन औऱ सर को अच्छी तरह से सुरक्षा प्रधान की गयी थी।

Hyundai Verna के बारे में
हुंडई वर्ना भारतीय बाजार में कुल चार वैरिएंट आने वाली है जिसमे की EX,S,SX, औऱ SX O वैरिएंट है। कलर की बात करे तो वेरना 7 मोनोटोन औऱ 2 ड्यूल टोन मे मिलेगी।
Hyundai Verna Features
यह गाड़ी 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम से साथ 10.25 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर औऱ वायरलेस एंड्राइड ऑटो औऱ एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ आएगी। इसी के साथ ग्राहकों को इसमें एम्बिएंट लाइटिंग , सिंगल पैन सनरूफ , वायरलेस चार्जिंग , हाइट अड्जस्टेबल ड्राइविंग सीट , ड्यूल क्लाइमेट कन्ट्रोल , बेस्ट साउंड सिस्टम , पीछे की तरफ AC वेंट्स की सुविधा मिलेगी।

Hyundai Verna Engine Specifications
बोनट के नीचे कंपनी इसे 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ संचालित करती है जो की 116 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ पेश की जाती है। इसके अलावा इस 1.5 लीटर नेचरली एक्सेप्टेड पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।
Features | Details |
---|---|
Length | 4535mm |
Width | 1765mm |
Wheelbase | 2670mm |
Number of Cylinders | 4 |
Seating Capacity | 5 |
Mileage | 18.6 to 20.6 kmpl |
Transmission Options | Manual & Automatic |
Engine Options | 1497cc and 1482cc |
Hyundai Verna Price in India
हुंडई वरना की कीमत भारतीय बाजार में 10.90 लख रुपए से शुरू होकर 17.38 लाख रुपए एक्स शोरूम इंडिया तक जाती है।
Competitor
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Honda City, Volkswagen Virtus , Skoda Salvia और Maruti Suzuki ciaz के साथ होता है।
Kya Aap Job Dhund rhe ho ? Agar haa toh yaha milegi ab aapko apni dream job
Share this content:
2 thoughts on “Hyundai Verna का खुलासा – Global NCAP में मिली 5 स्टार रेटिंग, बेहतरीन सुरक्षा”