Ganapath Trailer: फैंस लॉन्च करेंगे ‘गणपत’ का ट्रेलर’

0
ganapath trailer

ganapath trailer

Ganapath Movie Trailer : टाइगर श्रॉफ और कृति सेनोन की जोड़ी एक सुपरहिट जोड़ी के रूप में मानी जाती है। और एक बार फिर यह जोड़ी बड़े परदे पर नज़र आने वाली है वो भी सदी के महानायक के साथ। और मज़े की बात तोह यह है की बॉलीवुड में आज तक ऐसा नहीं हुआ जो इस मूवी के साथ होने जा रहा है यानि के अबकी बार गणपत मूवी का ट्रेलर मेकर्स नहीं बल्कि फंस रिलीज़ करने वाले है।

एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी अपकमिंग फिल्म “गणपत ऐ हीरो इस बोर्न” को लेकर चर्चा में बने हुए है। एक बार फिर उनको कृति सेनोन (Kriti Sanon) के साथ बड़े परदे पर देखा जायेगा। इन दोनों के अलावा फिल्म में सदी के सुपरस्टार अमिताभ बचन का भी जबरदस्त अभिनय आपको देखने को मिलने वाला है।

‘गणपत’ फिल्म से टाइगर और कृति का फर्स्ट लुक और टीजर दोनों रिलीज कर दिया गया है। अब फैंस को ट्रेलर रिलीज का इंतजार है। ‘गणपत’ के ट्रेलर को रूटीन तरीके से हटकर एक ऐसे अंदाज में शेयर किया जाएगा, जैसा आजतक पहले किसी फिल्म ने नहीं किया।

यहां रिलीज होगा ‘गणपत’ का ट्रेलर

गणपत ऐ हीरो इस बोर्न के मेकर्स ने अबकी बार सबसे हटके चाल यह चली है की अबकी बार इसका ट्रेलर मेकर्स नहीं बल्कि जनता यानि के फंस रिलीज़ करेगी। गणपत का ट्रेलर सोशल मीडिया में नहीं बल्कि इस बार व्हाट्सप्प पर रिलीज़ किया जायेगा।

फैंस करेंगे गणपत का ट्रेलर लांच

ganapath ka gang

गणपत मूवी का ऑफिसियल लांच ‘गणपत का गैंग ‘ व्हाट्सप्प चैनल पर किया जायेगा। यह एक तरह से फंस के लिए ट्रेलर लांच का मौका साबित होगा क्युकी जिस किसीने भी इस चैनल को पहले लांच किया होगा उससे सबसे रिलीज़ से पहले ट्रेलर देखने को मिलेगा।

चैनल ज्वाइन करने के लिए फैंस को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिसकी जानकारी टाइगर श्रॉफ ने शेयर की है।

कब होगी “गणपत ऐ हीरो इस बोर्न” लांच

गणपत फिल्म 20 अक्टूबर को आपके नज़दीकी सिनेमा घरो में आने वाली है। यह फिल्म हिंदी , तेलुगु , मल्यालम, और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ होने वाली है।

For More News Update Visit Site

Share this content:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *