Anupamaa 7th October Episode Update- क्या अनुपमा अपनी सचाई का सबूत दे पायेगी

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में और भी ड्रामा देखने को मिल सकता है। इस वक्त दर्शकों की आंखें समर की मौत की वजह से नम हैं, लेकिन आगे हो सकता है कि अनुज-अनुपमा के रास्ते भी अलग हो जाएंगे।

समर की मौत के बाद, अनुपमा डिम्पी और बाकि लोगो की हालत ख़राब हो गयी है। सभी का रो रो के बुरा हाल हो गया है लेकिन तभी पुलिस को पता चलता है की आखिर समर को गोली किसने मारी थी और पुलिस वाले यह बात वनराज , अनुज और बाकि लोगो को देंगे। लेकिन समर का शव देखकर बाकि घर वाले टूट जाते है।
अनुपमा और अनुज के रिश्ते के बीच आयी दरार !
अगले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की पूरा परिवार एक साथ बैठा है और शोक मना रहा है। इतने में अनुज , अनुपमा के पास आकर बोलता है की , “अनु मेरी बात का यकीं करो मैंने ऐसा कुछ नहीं किया , अगर मुझे यह पता होता तोह में अपनी जान दे देता , लेकिन समर को कुछ नहीं होने देता। क्या तुम्हे भी यही लगता है की मेरी वजह से समर की जान गयी है ? “। यह बात सुनकर अनुपमा खामोश रहती है।
यह भी पढ़े : Hyundai Verna का खुलासा – Global NCAP में मिली 5 स्टार रेटिंग, बेहतरीन सुरक्षा
वनराज समर की मौत का बदला कैसे लेता है ?
अगर यह दोनों अलग हो जाते है तो, इस एपिसोड में महटविस्ट होगा। इससे पहले भी एक प्रोमो में हमे यह देखने को मिला था की वनराज , समर की मौत का जिम्मेदार अनुज को मानता है। एक छोटी से झलक समर को गोली कैसे लगी वो भी दिखाया जाता है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कानून की मदद से समर के कातिल को सजा मिलेगी या फिर वनराज खुद कुछ करेगा।
रणबीर कपूर के बारे में दिलचस्प बातें
Share this content:
1 thought on “Anupamaa 7th October Episode Update- क्या अनुपमा अपनी सचाई का सबूत दे पायेगी”